भरथना रेलवे स्टेशन बना ‘मंकी टाउन’

0
17

बंदरों के आतंक से यात्री परेशान, महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल

इटावा। जिले के भरथना रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों की परेशानी का सबब बने हैं बंदरों के झुंड, जिन्होंने स्टेशन को सचमुच ‘मंकी टाउन’ बना दिया है।
हर प्लेटफार्म पर दर्जनों बंदर झुंड बनाकर घूम रहे हैं, जो यात्रियों के हाथों से खाने-पीने का सामान और बैग तक छीन ले रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई बार बंदर यात्रियों पर झपट्टा मारकर सामान छीन लेते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यात्रियों का कहना है कि बंदरों की बढ़ती संख्या के बावजूद रेल प्रशासन और वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सुबह से शाम तक बंदरों का आतंक जारी रहता है, जिससे कई बार लोग खाने-पीने की दुकानों पर रुकने से कतराते हैं।

यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है ताकि स्टेशन पर आमजन को राहत मिल सके।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, स्टेशन प्रबंधन ने वन विभाग को सूचना भेजी है और जल्द ही बंदरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम तैनात की जाएगी।

फिलहाल यात्रियों को स्टेशन पर सावधानी बरतने और खाने का सामान खुले में न रखने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here