25-25 हजार के दो इनामी समेत तीन गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद
हाथरस। जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। पशु चोरी में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार, मथुरा-बरेली मार्ग पर शुक्रवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम की पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में आरिफ और सतीश नामक दो इनामी अपराधी शामिल हैं, जबकि तीसरा आरोपी उनका साथी बताया जा रहा है।
पुलिस ने मौके से तीन तमंचे, तीन कारतूस, छह खोखे और एक बाइक बरामद की है।
अधिकारियों के अनुसार, आरिफ और सतीश पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे।
एसपी हाथरस ने बताया कि यह गिरोह पशु चोरी और अवैध बिक्री में सक्रिय था तथा जिले और आस-पास के इलाकों में पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों का भी जल्द खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल क्षेत्र में पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।






