19 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

कब्रिस्तान और बंजर भूमि से नगर पंचायत ने जेसीबी लगवाकर हटवाया अवैध कब्जा

Must read

शमशाबाद: शमशाबाद नगर पंचायत प्रशासन (Shamshabad Nagar Panchayat Administration) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान और बंजर भूमि पर किए गए भट्टा मालिक के अवैध कब्जे को JCB लगवाकर हटवा दिया। यह कार्रवाई शिकायत पर जांच के बाद नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

जानकारी के अनुसार, मो. इकबाल पुत्र मो. अशफाक निवासी मोहल्ला काजी टोला, शमशाबाद ने शिकायत की थी कि निकाय शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद स्थित भूमि गाटा संख्या 510 (क्षेत्रफल 0.028 हे.) जो कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है तथा गाटा संख्या 511 (क्षेत्रफल 0.033 हे.) जो बंजर भूमि है, उस पर मो. सईद पुत्र मुहम्मद निवासी शमशाबाद द्वारा कई वर्षों से भट्टे की ईंटें रखकर एवं मज़दूरों के आवास बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है।

शिकायत की जांच के बाद राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश एवं चिन्हांकन किया। इसके बाद कब्जाधारी को समय रहते कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया। हालांकि नोटिस के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके बाद शनिवार को नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण व ईंटें हटवाकर भूमि को मुक्त कराया।

कार्रवाई के दौरान लेखपाल रजत श्रीवास्तव, थाना पुलिस बल, कर्मचारी महेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, संजेश समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पंचायत अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी व धर्मस्थल की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चलाई जा रही मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर कब्जा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article