फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिला गंगा समिति (Farrukhabad District Ganga Committee) के तत्वाधान में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के उपलक्ष में आयोजित हो रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम (Ganga Utsav program) के अंतर्गत मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य गंगा नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के प्रति सामूहिक प्रयास से है। जब तक प्रत्येक व्यक्ति अपनी नदियों अपने पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए प्रयास नहीं करेगा तब तक हम इस अभियान को सफल नहीं बना सकेंगे। उन्होंने बताया कि 2008 में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था तभी से लगातार प्रबंध इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन त्रिपाठी ने भी उपस्थित सभी लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नदियों को बचाना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।सभी को अपने स्तर से प्रयास करके इसके लिए कार्य करना चाहिए और जितना हो सके अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए।कार्यक्रम में युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गंगा संरक्षण पर प्रकाश डाला।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा एवं अन्य नदियों को बचाने का संदेश दिया।इसी तरह से पेंटिंग प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता, एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।जिसके द्वारा सभी युवाओं ने गंगा नदी एवं अन्य नदियों को बचाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी युवाओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूनम, दिव्या सिंह, नमीता वर्मा,गंगा योद्धा मीना कटियार,दीक्षा आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।


