19 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

पीएम मोदी ने सराहना करते हुए कहा- बिहार के मतदाताओं ने पहले चरण में विपक्ष को 65 वोल्ट का झटका दिया

Must read

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के पहले चरण के मतदान में भारी भागीदारी के लिए बिहार के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार ने विकास को चुना है और एनडीए की मजबूत वापसी का संदेश दिया है। शनिवार को सीतामढ़ी और बेतिया में जनसभाओं को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवाओं और महिलाओं ने एनडीए का समर्थन किया है। “जंगल राज” को करारा झटका लगा है और तथाकथित “कट्टा सरकार” को नकार दिया गया है।

पहले चरण में हुए ऐतिहासिक 65% मतदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, बिहार ने पहले चरण के मतदान में कमाल कर दिया है। ‘जंगल राज’ के लिए ज़िम्मेदार लोगों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। हर जगह लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि कैसे बिहार के युवाओं ने विकास को चुना और एनडीए को वोट दिया। बिहार की बहनों और बेटियों ने भी एनडीए को रिकॉर्ड जीत दिलाई है।

सीतामढ़ी में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायरल “मछली पकड़ने वाले वीडियो” पर तंज कसा। कांग्रेस नेता का मज़ाक उड़ाते हुए मोदी ने कहा, “बड़े-बड़े नेता बिहार में मछली पकड़ने आ रहे हैं, लेकिन जनता उनके जाल में नहीं फँसेगी।” प्रधानमंत्री मोदी ने राजद पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उसके मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे “रंगदार” बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, बिहार में अब उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो लोगों से “हाथ ऊपर करो” कहलवाते हैं। बिहार को ऐसे युवाओं की ज़रूरत है जो स्टार्टअप का सपना देखते हों। बिहार के बच्चे अब “रंगदार” नहीं बन सकते। हमारे बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बनेंगे। मोदी ने बिहार के लोगों से कहा कि राज्य को “जंगल राज” में लौटने से रोकना और विकास के ऊँचे स्तरों की ओर उसकी यात्रा जारी रखना उनकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, “मैं आपको यह इसलिए याद दिला रहा हूँ क्योंकि जहाँ कानून का राज खत्म होता है, वहाँ सबसे पहले गरीब, वंचित और शोषित वर्ग को तकलीफ होती है। जहाँ बंदूक और जबरन वसूली का बोलबाला होता है, वहाँ युवाओं के सपने मर जाते हैं। जहाँ गुंडा राज होता है, वहाँ दुकानें बंद हो जाती हैं और व्यापार-धंधे चौपट हो जाते हैं।”

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article