फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन, फतेहगढ़ स्थित पुलिस अस्पताल (Police Hospital) में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने फीता काटकर किया। यह शिविर डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय, फर्रुखाबाद के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला थाना प्रभारी एवं उनकी टीम, रिक्रूट आरक्षियों सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वैच्छिक रूप से रक्तदान (donated blood) किया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “रक्तदान एक महान कार्य है जो न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है बल्कि यह समाज में मानवता की भावना को भी सशक्त करता है।” उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से रक्तदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
रक्तदान शिविर में चिकित्सालय की टीम ने प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच की तथा उन्हें रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस अस्पताल के स्टाफ और जिला चिकित्सालय की टीम का विशेष योगदान रहा।


