फर्रुखाबाद: प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता (women kabaddi competition)12 से 14 नवम्बर, तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, मैनपुरी में आयोजित होगी। जिसमें कानपुर मण्डल की टीम भाग लेगी। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व जिला स्तरीय ट्रायल्स ,चयन स्व० ब्रहादत्त द्विवेदी स्पोर्टस स्टेडियम (Sports Stadium) में आयोजित किया गया।
ट्रायल्स के दौरान कुलदीप यादव, सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन, फर्रुखाबाद, सपना यादव, विमलेश कुमार, अभिषेक पाल, अरून कुमार, संजीव कटियार, आलोक यादव, मनीष यादव, बीना गौतम, नागेन्द्र सिंह के साथ स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। जिला स्तरीय चयन / ट्रायल्स क्रीड़ा अधिकारी की देख-रेख में संपन्न कराया गया। जिला स्तर पर चयनित खिलाडियों में सेजल,प्राची,प्रिया,निशा, दुर्गा,पायलश्रीवास्तव,संध्या,दिव्यांशी पाल का चयन किया गया। मैनेजर चंदन कुमार को बनाया गया है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि चयनित कबड्डी खिलाड़ी मण्डलीय ट्रायल्स/चयन के लिए 9 को अपरान्ह 1:00 बजे अरमापुर खेल मैदान, कानपुर नगर में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी ने दी।


