लैपटॉप भेजे साइबर लैब
अलीगढ़| एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने जीवनगढ़ गली नंबर 12 पर छापा मारकर जनसेवा केंद्र संचालक साजिद हुसैन व नईमुद्दीन को गिरफ्तार किया; दोनों को जेल भेजा गया। चौकाने वाली बात यह है कि चार लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद कर उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए साइबर लैब भेज दिया गया है। जांच में संदेह है कि गिरोह ने भारतीय नागरिकों के साथ-साथ रोहिंग्या व अन्य घुसपैठियों के भी आधार बनवाए।
पुलिस और साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि गिरोह का संचालन दिल्ली निवासी हैकर आकाश कर रहा था; आकाश, अमित व शरद फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में पश्चिम बंगाल से शुरू होकर कई राज्यों की सरकारी साइटें हैक करने के प्रमाण सामने आ रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर व सर्वर-लॉग की जांच से अगले कदम तय होंगे। एसटीएफ ने बताया कि पिछले तीन वर्षों के आंकड़े फॉरेंसिक रिपोर्ट से स्पष्ट होंगे, जिसके बाद ही पूरा सच सामने आएगा।


