नई दिल्लीl दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है, और इसी के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर का साल 2019 का पुराना ट्वीट फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में है। थरूर ने तब व्यंग्य करते हुए लिखा था — “कब तक जिंदगी काटोगे सिगारेट, बीड़ी और सिगार में… कुछ दिन तो गुजारो Delhi-NCR में… Delhi Tourism. Delhi is Injurious To Health!!”
यह पोस्ट उस वक्त भी वायरल हुई थी और अब छह साल बाद दिल्ली की वही हालत देखकर लोगों ने इसे फिर शेयर करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स ने लिखा कि “छह साल बाद भी कुछ नहीं बदला”, जबकि कुछ ने कहा कि “थरूर का यह ट्वीट आज भी उतना ही सटीक है जितना 2019 में था।”
दिल्ली में इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से 400 के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी हवा में लंबे समय तक रहने से सांस की दिक्कतें, खांसी, और आंखों में जलन जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ सकती हैं। प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने, निर्माण कार्यों पर रोक और सीमित ट्रैफिक जैसे अस्थायी उपाय लागू किए हैं, लेकिन स्थायी समाधान अब भी दूर की बात लग रहा है।
सोशल मीडिया पर थरूर का यह ट्वीट अब राजधानी की जहरीली हवा और प्रशासनिक नाकामी पर जनता के बीच व्यंग्य और निराशा दोनों का प्रतीक बन गया है।



