आबकारी विभाग की छापेमारी में 4 गिरफ्तार, सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भरकर कर रहे थे करोड़ों का खेल
गाजियाबाद। आबकारी विभाग ने शहर में नकली शराब के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। विभाग की टीम ने राजपुर की मॉडल शॉप में छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मेरठ निवासी प्रदीप शर्मा सहित तीन सेल्समैन शामिल हैं।
आरोप है कि ये आरोपी सस्ती शराब को महंगी ब्रांड की बोतलों में भरकर बेच रहे थे। जांच में खुलासा हुआ कि शराब की खेप चंडीगढ़ से लाई जाती थी और यहीं आकर उसमें मिलावट कर उसे महंगी शराब के रूप में बेचा जाता था।
आबकारी विभाग की टीम को लंबे समय से इस खेल की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के आधार पर जब राजपुर के पास स्थित एक शराब दुकान पर छापा मारा गया, तो वहां मिलावटी शराब, खाली बोतलें, ढक्कन, और सीलिंग मशीनें बरामद की गईं।
कार्रवाई के बाद विभाग ने दुकान को सील कर दिया और सभी आरोपियों को कविनगर थाने में सुपुर्द किया।
आबकारी अधिकारी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से जिले में सक्रिय था और आसपास के जिलों में भी नकली शराब की आपूर्ति करता था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर सप्लाई चैन और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।




