रिटायर्ड इंजीनियर से 71 लाख रुपये की ठगी

0
14

शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का झांसा देकर पूजा नाम की महिला ने फंसाया जाल, बुजुर्ग ने साइबर क्राइम में दर्ज कराया केस

नोएडा। साइबर ठगों ने एक 80 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर को शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर 71 लाख रुपये का चूना लगा दिया। बुजुर्ग को पूजा नाम की महिला ने कॉल कर एक ऐप डाउनलोड कराने को कहा और उसी के जरिए यह बड़ी ठगी कर ली गई।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 78 निवासी रिटायर्ड इंजीनियर से ठगों ने यह रकम धीरे-धीरे निवेश के नाम पर निकलवाई। पहले उन्हें छोटे-छोटे मुनाफे दिखाए गए, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने और ज्यादा निवेश करने का झांसा दिया।
लालच में आकर बुजुर्ग ने न सिर्फ अपनी बचत लगा दी, बल्कि बैंक से लोन लेकर भी पैसा निवेश कर दिया। जब उन्होंने पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने ऐप से उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया।
पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने नोएडा साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर सेल के अधिकारियों ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर कोई ऐप डाउनलोड न करें और शेयर मार्केट या निवेश से जुड़ी जानकारी के लिए केवल प्रमाणित स्रोतों पर ही भरोसा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here