यात्रियों की बढ़ी परेशानी, लखनऊ एयरपोर्ट पर हंगामा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से दिल्ली की उड़ानों पर शुक्रवार को तकनीकी खराबी का बड़ा असर देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट के एटीसी सिस्टम में आई गड़बड़ी के कारण उड़ानों की आवाजाही बाधित हो गई, जिससे कई फ्लाइट्स या तो देरी से पहुंचीं या देर तक रनवे पर ही इंतज़ार करती रहीं।
इस तकनीकी दिक्कत की वजह से दिल्ली-लखनऊ रूट पर हवाई सेवाएं लगभग दो घंटे तक प्रभावित रहीं, और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एटीसी सिस्टम में अचानक तकनीकी खराबी आने से विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ़ में देरी होने लगी।
लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स निर्धारित समय से 45 मिनट से लेकर 2 घंटे तक लेट रहीं।
वहीं, लखनऊ से दिल्ली रवाना होने वाली कई उड़ानें भी ग्राउंड पर खड़ी रहीं।
लंबे इंतज़ार से नाराज़ यात्रियों ने लखनऊ एयरपोर्ट के प्रस्थान क्षेत्र में हंगामा कर दिया। यात्रियों ने एयरलाइंस अधिकारियों से फ्लाइट टाइमिंग और वैकल्पिक प्रबंधन को लेकर नाराज़गी जताई।
कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि कई की अगली फ्लाइट छूट गई।
स्थिति को संभालने के लिए एयरलाइंस स्टाफ ने यात्रियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। यात्रियों को पेय पदार्थ और हल्का नाश्ता उपलब्ध कराया गया तथा नई उड़ान समय-सारणी की जानकारी दी गई।
एयरलाइंस के अनुसार, तकनीकी खराबी अस्थायी थी और इंजीनियरिंग टीम ने कुछ घंटों में सिस्टम को सामान्य कर दिया।




