22 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

फतेहगढ़ स्थित पीएम हाउस में कुत्तों ने शव को नोचा, वीडियो वायरल होते ही सीएमओ के सख्त तेवर — अधिकारियों व कर्मचारियों पर गिरी गाज

Must read

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ (Fatehgarh) स्थित पोस्टमार्टम हाउस (PM House) की बदहाल स्थिति एक बार फिर सुर्खियों में है। यहाँ रखे अज्ञात शव को कुत्तों द्वारा नोचे जाने की भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरा दी है।

वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने तत्काल नोडल अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कटारिया का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया है। साथ ही उनसे लिखित स्पष्टीकरण तलब किया गया है। घटना में भारी लापरवाही सामने आने पर सीएमओ ने संबंधित आउटसोर्सिंग संस्था के गार्ड ओमप्रकाश और वीर प्रताप की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए हैं। उनके स्थान पर नए सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित, जूलियस और चिंटू को भी तुरंत प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आदेश में कहा कि “शव विच्छेदन गृह फतेहगढ़ में रखे अज्ञात शव को कुत्तों द्वारा नोचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना अत्यंत निंदनीय है। वहाँ दो सुरक्षा गार्ड और स्टाफ की तैनाती के बावजूद ऐसी शर्मनाक घटना होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि अधीनस्थ अधिकारियों का नियंत्रण शिथिल है तथा कार्मिक अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं। इस प्रकार की घटना से जनपद ही नहीं, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article