नवाबगंज: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नवाबगंज में विधानसभा अमृतपुर के नवाबगंज और नीम करोरी मंडल की मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला मंगलम पैलेस में संपन्न हुई।
इस कार्यशाला में पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता और अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर चर्चा करना था, जिसकी समय सीमा 4 नवंबर से 4 दिसंबर, 2026 तक निर्धारित की गई है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित, चेयरमैन अनिल राजपूत, मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज और भूपेंद्र सिंह चौहान, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, हेम सिंह लोधी, ऋषि गंगवार, प्रमोद पाल, पवन कठेरिया, योगेंद्र सिंह राठौड़ और अरविंद राजपूत सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
नवाबगंज और नीम करोली मंडल के सभी सम्मानित कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन अमन अवस्थी ने किया।


