फर्रुखाबाद: तहसील सदर क्षेत्र की ग्रामसभा कुरैली (Kureli village), विकासखंड मोहम्मदाबाद में जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस दौरान महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण बन गया। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने इस मौके पर एसआईआरके फॉर्म वितरित किए और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत स्थापित हरगोविंद की सोलर चक्की का शुभारंभ भी किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपजिलाधिकारी सदर, खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया गया।


