फिरोजाबाद से फर्रुखाबाद आए थे दर्शन के लिए
फर्रुखाबाद। शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के लिए आए एक परिवार की कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इटावा-बरेली हाईवे पर पांचालघाट चौकी क्षेत्र के श्रीराम कोल्ड स्टोरेज के सामने हुआ। सभी घायलों को मौके से तुरंत जिला अस्पताल लोहिया पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी प्रमोद पुत्र रमेश अपनी पत्नी पूनम और बच्चों मुस्कान, छवि तथा अनमोल के साथ फर्रुखाबाद के पांचालघाट गंगा तट पर गंगा स्नान करने आए थे। कार का चालक अंकित पुत्र संजय उनके साथ था। बताया गया कि हाईवे पर चलते समय अचानक चालक अंकित को छपकी (झपकी) आने से कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगते ही कार में बैठे सभी लोग बुरी तरह झटके से उछल गए और अंदर फंस गए। राहगीरों व स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पांचालघाट चौकी पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लोहिया भेजा। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चालक अंकित और प्रमोद को सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर वाहनों की गति तेज थी, और यदि कार सामने से किसी दूसरी गाड़ी से टकराती, तो जनहानि भी हो सकती थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।






