एसपी आरती सिंह ने ली पुलिस परेड की सलामी, कराया बलवा नियंत्रण अभ्यास

0
17

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की भव्य सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की तैयारियों, अनुशासन और वर्दी की स्थिति का गहन अवलोकन किया। एसपी ने पुलिस बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए दौड़ का आयोजन भी कराया।

परेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों ने भी अनुशासित और सटीक कदमताल के साथ अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया। एसपी आरती सिंह ने आरक्षियों की पीटी और परेड का निरीक्षण करते हुए उन्हें कानून-व्यवस्था की परिस्थितियों में संयम, अनुशासन और तत्परता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक सशक्त और अनुशासित पुलिस बल ही जनता का विश्वास अर्जित कर सकता है।

परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक परिस्थितियों जैसे दंगा, बलवा या भीड़ नियंत्रण के हालात से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए बलवा नियंत्रण अभ्यास (रायट कंट्रोल ड्रिल) कराया। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आयोजित इस ड्रिल में पुलिस बल ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अपनी क्षमता और त्वरित प्रतिक्रिया कौशल का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य बलवात्मक स्थितियों में पुलिस की तत्परता, संयम और प्रभावी कार्रवाई की क्षमता को और मजबूत करना रहा।

एसपी आरती सिंह ने कहा कि नियमित प्रशिक्षण और अनुशासन ही पुलिस बल की असली ताकत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर ऐसे अभ्यास कराकर पुलिस कर्मियों की दक्षता और आत्मविश्वास को बढ़ाया जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, प्रशिक्षण अधिकारी, निरीक्षक समेत पुलिस लाइन के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे। ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here