फर्रुखाबाद। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन का व्दि वार्षिक सम्मेलन एवं चुनाव 8 नवंबर को होगा।
यह जानकारी देते हुए संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश निराला ने बताया कि प्रति दो वर्ष में संगठन का सम्मेलन होता है इसी दौरान पदाधिकारी का चुनाव किया जाता है इस क्रम में 8 नवंबर को लोहार रोड स्थित भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रांगण में सुबह 11:00 से अधिवेशन होगा इसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव होगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों से समय पर कार्यक्रम में पहुंचने व अपना अमूल योगदान देने की अपील की है।





