लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के कद्दावर नेता आजम खान शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने उनके लखनऊ स्थित आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार करते हुए केवल इतना कहा कि “मेरे परिवार के साथ बहुत अन्याय हुआ है, मैं अपना दर्द भरा वक्त बताने आया था।”
कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव, आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद रामपुर जाकर उनसे मुलाकात कर चुके थे। उस वक्त भी दोनों की मुलाकात को राजनीतिक रूप से अहम माना गया था। अब लखनऊ में हुई यह बैठक एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, आजम खान बीते कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में ही ठहरे हुए हैं और लगातार कई राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। गुरुवार को सपा के पूर्व विधायक और अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले अभिषेक मिश्रा ने होटल पहुंचकर आजम खान से भेंट की थी। इसी होटल में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी भी आजम खान से मिले थे।
लगातार हो रही इन बैठकों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आजम खान की इन मुलाकातों के पीछे समाजवादी पार्टी के भीतर किसी बड़े फेरबदल या रणनीतिक बदलाव की तैयारी हो सकती है। हालांकि, आजम खान ने अब तक सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वे किसी सियासी सौदेबाजी में नहीं हैं, लेकिन उनकी सक्रियता से राजनीति के गलियारों में नए समीकरण बनते जरूर दिख रहे हैं।




