बदायूं में मुठभेड़: 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर गिरफ्तार, पुलिसकर्मी घायल

0
18

बदायूं। जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच बुधवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि जवाबी फायरिंग में आरोपी को भी पैर में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को देर रात सूचना मिली थी कि कुंवरगांव क्षेत्र में कुछ बदमाश गौ-तस्करी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी गौ-तस्कर के रूप में हुई है, जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और गौ-तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है।
घायल आरोपी और पुलिसकर्मी दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि गौ-तस्करी गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर गिरफ्तार।
एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल।
आरोपी पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज।
पुलिस ने हथियार और वाहन किया बरामद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here