– प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री लखनऊ से होंगे सहभागी
लखनऊ: भारत की राष्ट्रीय चेतना और स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा का प्रतीक गीत “वंदे मातरम्” (Vande Mataram) अपने 150 गौरवशाली वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर 7 नवंबर 2025 को देशभर में एक वर्ष तक चलने वाले “वंदे मातरम् स्मरण उत्सव” का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किया जाएगा। मुख्य आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रातः 10:00 बजे आरंभ होगा, जहां प्रधानमंत्री जी “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन करेंगे और राष्ट्र के नाम विशेष संदेश देंगे। इस कार्यक्रम का प्रत्यक्ष प्रसारण देश के सभी राज्यों में किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में इस ऐतिहासिक क्षण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण और नागरिक सामूहिक रूप से कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
लोक भवन में आयोजन का समय प्रातः 09:00 बजे निर्धारित किया गया है, जहां से “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन और प्रधानमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण देखा जाएगा। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश सरकार ने सभी सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों को इस राष्ट्रीय अवसर पर उपस्थित होने का सादर आमंत्रण दिया है।


