फर्रुखाबाद: प्राथमिक विद्यालय कुटरा विकासखंड बढ़पुर में ब्लॉक गाइड कैप्टन तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारती मिश्रा द्वारा कक्षा 1 से पांच तक की छात्राओं को स्काउट/ गाइड (Guide) के अंतर्गत बुलबुल का प्रशिक्षण (Bulbul training) प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में बुलबुल को बुलबुल प्रार्थना, बुलबुल नियम, बुलबुल प्रतिज्ञा,बुलबुल सैल्यूट, बुलबुल ट्री आदि बनाने की जानकारी प्रदान की गई। भारती मिश्रा के निर्देशन में बुलबुल द्वारा पहले बुलबुल ट्री का निर्माण किया गया,फिर बुलबुल की समस्त गतिविधियां बुलबुल ट्री के आसपास गोल घेरे में की गईं।जिसमें बुलबुल घेरा गीत गाए गए तथा बड़ी सलामी दो का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर गरिमा गंगवार ,नीतू, रेखा कटियार, किरण तोमर आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में गीता, राजेंद्र बाथम ,मीना, शोभा, सरोज, लता आदि अभिभावक उपस्थित रहे। इन्दू , तान्या, प्राची ,स्नेहा ,नेहा, इनायत, हेमलता, शिवांगी ,श्रेया ,जानकी, एकता, पूजा ,नव्या ,राखी, सिया, सोनाक्षी ,हिमांशी ,रिया, लक्ष्मी आदि ने प्रतिभाग किया।


