नवाबगंज (फर्रुखाबाद): मिलकिया पहाड़पुर गांव में बुधवार रात एक महिला और उसकी बेटी (Woman and daughter) पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। मामूली विवाद में हुई इस मारपीट में मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार, मिलकिया पहाड़पुर निवासी अर्चना देवी (पत्नी शिवकुमार सक्सेना) बुधवार रात करीब आठ बजे अपनी बेटी खुशबू के साथ घर पर खाना खा रही थीं। इसी दौरान गांव का ही एक युवक उनके घर पहुंचा और खेत पर लगी समर के कमरे की चाबी निकालने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा।
अर्चना देवी ने जब विरोध किया तो युवक और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची खुशबू को भी हमलावरों ने पीट दिया। मारपीट में मां-बेटी दोनों घायल हो गईं।
सूचना पर पीआरवी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एम्बुलेंस पायलट दल सिंह और ईएमटी अंकित कुमार ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने अर्चना देवी को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता के पति शिवकुमार सक्सेना ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।


