जिम्मेदारों से सांठगांठ कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी
फर्रुखाबाद। ब्लॉक बढ़पुर में तैनात उर्दू अनुवादक निहाल अहमद अपनी हठधर्मिता और मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि निहाल अहमद लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से सांठगांठ कर नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, उनके जॉब चार्ट में कहीं भी आवास पटल या क्षेत्र पंचायत पटल का कार्य निर्धारित नहीं है, बावजूद इसके पहले वे राजेपुर ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत पटल देखते रहे और अब बढ़पुर ब्लॉक में आवास पटल पर काबिज हैं। यह कार्रवाई सीधे तौर पर नियमों की अनदेखी मानी जा रही है।
सूत्रों की मानें तो निहाल अहमद पर पहले भी अधिकारियों की जी-हुजूरी और चंदा वसूली के गंभीर आरोप लग चुके हैं। राजेपुर ब्लॉक से हटाए जाने के बाद भी वे कई दिनों तक वहां के चक्कर लगाते रहे। विभाग के ही एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निहाल अहमद ने राजेपुर ब्लॉक से चंदा इकट्ठा कर एक उच्च अधिकारी को धनराशि दी, ताकि अपनी पुनः तैनाती राजेपुर ब्लॉक में करा सकें।
स्थानीय कर्मचारियों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश और असंतोष है कि एक निचले पद का कर्मचारी लगातार नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहा है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में कब और क्या कार्रवाई करता है।






