फर्रुखाबाद। जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदरों के झुंड ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला रखी है। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इनके हमले का शिकार बन रहा है। राहगीरों, दुकानदारों और घरों में मौजूद लोगों तक को बंदर काट लेते हैं, जिससे आमजन का जीना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों का यह झुंड कई दिनों से कस्बे और आसपास के इलाकों में उत्पात मचा रहा है। घरों की छतों पर रखे खाने-पीने के सामान को ये छीन ले जाते हैं, महिलाओं और बच्चों को डराकर भगाते हैं, और विरोध करने पर काट भी लेते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि राजेपुर थाने में तैनात कई पुलिसकर्मियों को भी बंदरों ने निशाना बनाया है। थाने के भीतर तक बंदरों का प्रवेश हो जाना पुलिसकर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है।
ग्रामीणों और कस्बावासियों ने बताया कि बंदरों के आतंक से बच्चे स्कूल जाने में डरने लगे हैं और कई लोग सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। लोगों ने पशु विभाग और वन विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाकर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।
फिलहाल प्रशासन ने बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। क्षेत्रीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी भी है कि बंदरों के बढ़ते आतंक के बावजूद अब तक प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए हैं।





