इटावा-बरेली हाईवे पर दो ट्रक आमने-सामने भिड़े, दोनों चालक घायल

0
18

फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे पर राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 9:30 बजे जमापुर मोड़ से लगभग 200 मीटर आगे सूरज हॉस्पिटल के सामने हुआ। फर्रुखाबाद निवासी अजीत (30) पुत्र संतराम मिश्रा आलू से भरा ट्रक लेकर शाहजहांपुर की ओर जा रहा था, जबकि मुरादाबाद निवासी मोहम्मद चांद (28) पुत्र भूरे भूसा से भरा ट्रक लेकर शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद की दिशा में आ रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रहे आलू से भरे ट्रक के चालक अजीत ने गलत साइड में जाते हुए सामने से आ रहे भूसे वाले ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में अजीत को सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि मोहम्मद चांद के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि हादसे में दोनों ट्रक चालकों को चोटें आई हैं। ट्रकों को सड़क से हटाने के लिए हाइड्रा मंगाई गई और मलबा हटाने के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here