कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नरवल मोड़ और महाराजपुर के बीच भोर पहर करीब तीन बजे एक डीसीएम को पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जा घुसी, जहां सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
टक्कर में डीसीएम चालक मकसूद, जो हरियाणा का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, परिचालक दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को किनारे कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
घायल दिलशाद को पहले सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उसे सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे से हटवा दिया गया है ताकि यातायात बहाल किया जा सके। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है, जिसने पीछे से टक्कर मारकर यह हादसा कराया।




