कायमगंज, फर्रुखाबाद। कायमगंज नगर के मोहल्ला सधवाड़ा में संपत्ति विवाद को लेकर पारिवारिक विवाद खूनी रूप ले लिया। एक व्यक्ति पर उसके ही रिश्तेदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घटना 1 नवंबर की है। कानपुर निवासी अमिताभ सिंह अपनी ससुराल कायमगंज के मोहल्ला सधवाड़ा में सामान लेने पहुंचे थे। इस दौरान संपत्ति बंटवारे को लेकर उनका अपने जेठ अशोक सिंह से विवाद हो गया। पीड़ित की पत्नी पुष्पा देवी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि अशोक सिंह पहले से ही संपत्ति के बंटवारे को लेकर कई बार झगड़ा कर चुके हैं और जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे।
आरोप है कि जब अमिताभ घर के प्रथम तल से सामान निकाल रहे थे, तभी अशोक ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। यही नहीं, साजिश के तहत प्रथम तल का जाल पहले से ही खोल रखा गया था, जिससे अमिताभ नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
अमिताभ की चीख-पुकार सुनकर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनके देवर प्रदीप सिंह ने दोस्तों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में अमिताभ आईसीयू में इलाजरत हैं और होश आने पर उन्होंने अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी दी।
कायमगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुष्पा देवी की तहरीर पर आरोपी अशोक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


