फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव अर्रा में मचा हड़कंप, गांव में तनावपूर्ण स्थिति
फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव अर्रा में बीती रात आधा दर्जन दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडों और तमंचे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। हमलावरों की दबंगई का आलम यह रहा कि उन्होंने पुलिस के डर के बिना खुलेआम घर में घुसकर युवक को बुरी तरह पीटा और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय घायल युवक का परिवार एक बारात में शामिल होने गया हुआ था, इसी का फायदा उठाकर दबंगों ने मौका पाकर घर में घुसकर हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, हमलावरों ने युवक पर पहले लाठी-डंडों से प्रहार किए और बाद में तमंचे की बट से सिर पर वार कर दिया। युवक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद जब काफी देर तक युवक घर से बाहर नहीं निकला, तो पड़ोसी जब घर के अंदर गए तो युवक बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल 100 नंबर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि दबंग पहले से ही गांव में दहशत फैलाने और विवाद करने के लिए कुख्यात हैं। कई बार शिकायत के बावजूद उन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका मनोबल बढ़ गया है।
घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि घायल युवक का बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण वे खुलेआम घूम रहे हैं।






