प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होने से पहले सरकार का सख्त निर्देश | रजिस्ट्री नहीं कराने वालों को नहीं मिलेगा भुगतान
नई दिल्ली।
देशभर के करोड़ों किसानों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 21वीं किस्त जल्द जारी की जाने वाली है, लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने किसानों को सख्त चेतावनी दी है — यदि किसानों ने अपनी KYC और फार्मर रजिस्ट्री पूरी नहीं की, तो उनकी सम्मान निधि अगले वर्ष से बंद कर दी जाएगी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार, सरकार का उद्देश्य योजना को पूरी तरह पारदर्शी बनाना है ताकि केवल वास्तविक और पात्र किसानों को ही लाभ मिले। इसीलिए जिन किसानों की ई-KYC प्रक्रिया लंबित है या जिन्होंने अब तक फार्मर रजिस्ट्री में अपना नाम दर्ज नहीं कराया, उन्हें आगामी किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक बार फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो जाने के बाद किसानों को बार-बार KYC कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह कदम भ्रष्टाचार रोकने और फर्जी लाभार्थियों को सूची से बाहर करने की दिशा में उठाया गया है।
अब तक योजना के तहत 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिनसे करोड़ों किसानों को राहत मिली है। 21वीं किस्त से पहले केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर जिलेवार समीक्षा कर रही हैं ताकि कोई पात्र किसान भुगतान से वंचित न रह जाए।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, कृषि विभाग जल्द ही SMS और CSC केंद्रों के माध्यम से किसानों को अंतिम तिथि की जानकारी भेजने वाला है। जिन किसानों ने अपनी KYC अभी तक नहीं कराई है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द PM-Kisan पोर्टल या निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर अपनी प्रक्रिया पूरी करें।
> किसानों के लिए यह केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि आर्थिक सुरक्षा से जुड़ा कदम है। यदि समय रहते KYC पूरी नहीं की गई तो सम्मान निधि की राशि बंद होना तय है। इसलिए हर किसान को यह कार्य प्राथमिकता से पूरा करना चाहिए ताकि उनकी मेहनत की कमाई और सरकारी सहायता दोनों सुरक्षित रहें।


