कोंच नगर सहकारी समिति जुझारपुरा केंद्र पर खाद की किल्लत | कर्मचारी बोले – “खाद नहीं है”
जालौन।
जनपद के कोंच नगर सहकारी समिति जुझारपुरा क्षेत्र में किसानों को इन दिनों खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि सुबह से ही किसान खाद केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हैं, मगर उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही।
स्थानीय किसानों का कहना है कि फसल बुवाई का समय शुरू हो चुका है, लेकिन केंद्रों पर बार-बार जाकर भी उन्हें केवल निराशा ही हाथ लग रही है। कई किसानों ने बताया कि केंद्र के कर्मचारी स्पष्ट कह रहे हैं कि खाद स्टॉक में है ही नहीं।
किसानों का कहना है कि सरकार भले ही समय पर वितरण के दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। एक किसान ने बताया —
> “हम सुबह चार बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन शाम तक सिर्फ इंतजार ही मिलता है। अधिकारी सुनने को तैयार नहीं।”
सूत्रों के अनुसार, जुझारपुरा सहकारी समिति में डीएपी और यूरिया दोनों की कमी बनी हुई है। केंद्र प्रभारी का कहना है कि ऊपरी सप्लाई न होने के कारण वितरण रुक गया है।
खाद न मिलने से किसान अब फसल की बुवाई और उर्वरक डालने में देरी को लेकर चिंतित हैं। इससे फसल उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों की स्थिति को देखते हुए तुरंत खाद उपलब्ध कराई जाए और जिन केंद्रों पर अनियमितता हो रही है, उनकी जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।






