यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर तत्कालीन भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। जिनका अमृतपुर क्षेत्र के दयानंद इंटर कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम लगा है जिसको देखते हुए जिले के अधिकारी डीपीआरओ समेत मौके पर पहुंचे तथा साफ सफाई करने के लिए मौके पर टीम लगा दी गई। भीड़ जुटाने प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह प्रधान आदि गांव में पहुंचकर भीड़ जुटाना की कोशिश में जुटे हैं। जनता को बता रहे हैं कि मंत्री बनने के बाद समाज के गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को आवास देने की बात कह रहे हैं। वही कहा कि गरीब मजदूरों की पेंशन आदि कम होंगे। वही पार्टी के पदाधिकारी ने अपने कार्यकर्ताओं को साधने के लिए दौलतियापुर, कुडऱी सारंगपुर, अमैयापुर, सिकंदरपुर बेचे पट्टी बड़ागांव परतापुर, आदि गांव में पहुंचकर अपने पार्टी के बखान किए तथा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह यादवों की सरकार नहीं है जो दिनदहाड़े गरीबों को परेशान करते थे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 18 अक्टूबर को ग्राउंड में जाकर जनता को संबोधित कर उनके हाल-चाल जानेंगे जिसके लिए गांव गांव जाकर जानकारी दी जा रही हैं।