फर्रुखाबाद। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार रात से ही पांचाल घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने देर रात से गंगा स्नान शुरू कर दिया, जो बुधवार देर शाम तक जारी रहेगा। जिलेभर से हजारों श्रद्धालु गंगा तट पहुंचे और दीपदान के साथ आरती में भाग लिया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं। गंगा की धारा में दुर्घटना से बचाव हेतु पुलिसकर्मी नावों पर सवार होकर लगातार निगरानी कर रहे हैं।
घाटों पर सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका की टीमें तैनात रहीं, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्थायी मेडिकल कैंप लगाकर श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि श्रद्धालुओं का स्नान शाम तक निर्बाध रूप से चलता रहेगा और सभी व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखी जा रही है।





