ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत मे दो गंभीर रूप से घायल, लोहिया अस्पताल में भर्ती

0
15

फर्रुखाबाद: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना गांव सिरमौरा के पास रात करीब 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार, नवाबगंज के गांव उम्मरपुर निवासी 38 वर्षीय हर्षत पुत्र जगदीशचंद्र और 40 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र मुनेश्वर दयाल बाइक से फर्रुखाबाद से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिरमौरा के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस टीम ने दोनों घायलों को फर्रुखाबाद के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया।

अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि “मंगलवार रात लगभग 11 बजे दोनों घायलों को गंभीर हालत में लाया गया था, जिन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।”
घायल हर्षत ने बुधवार सुबह होश में आने के बाद हादसे की पूरी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here