खुलासा : 57 साल की पत्नी और 45 साल के प्रेमी ने रची डॉक्टर पति की हत्या की साजिश

0
11

बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की हत्या की कोशिश के मामले ने पूरे शहर को दहला दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर की पत्नी ने अपने बिजली मिस्त्री प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की पूरी साजिश रची थी। घटनाक्रम के दौरान दोनों ने डॉक्टर के घर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे ताकि वारदात का कोई सबूत न मिले।

28 अक्तूबर की रात यह पूरा मामला डॉक्टर के आलीशान आवास में हुआ। पुलिस के अनुसार, 57 वर्षीय पत्नी ने अपने 45 वर्षीय प्रेमी सौरभ सक्सेना (बिजली मिस्त्री) के साथ योजना बनाकर डॉक्टर की हत्या का प्रयास किया। सौरभ ने डॉक्टर को रस्सी और टेप से बांध दिया तथा उनके सीने पर चाकू रखकर कागजों पर दस्तखत कराए जा रहे थे। लेकिन शराब के नशे में धुत्त सौरभ गले में फंदा डालने की कोशिश के दौरान कुर्सी पर गिर गया। उसी समय डॉक्टर मौके का फायदा उठाकर घर से भाग निकले और जान बचाई।

घटना के बाद मोहल्ले वालों के जुटने और पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेमी और पत्नी दोनों फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल से रस्सी, टेप, चाकू और अन्य सामान बरामद हुआ है। यही नहीं, पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरों में प्रेमी सौरभ का घर में आना-जाना और रस्सी में बंधे डॉक्टर का मदद के लिए भागना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

डॉक्टर एक प्रभावशाली परिवार से हैं। उनकी बेटी और दामाद भी डॉक्टर हैं और प्रेमनगर क्षेत्र में अस्पताल संचालित करते हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पत्नी ने बेटी के घर शरण ली थी, लेकिन जब बेटी को सच्चाई पता चली तो उसने मां को अपने घर से निकाल दिया। तब से आरोपी महिला फरार है।

घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी दोनों आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है। परिवार का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले में ढिलाई बरत रही है। पुलिस ने हालांकि दावा किया है कि दोनों के ठिकानों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here