लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलरी शोरूम (HSJ) से करीब ढाई किलो सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी किए गए सोने की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह सनसनीखेज वारदात शोरूम की ही एक महिला कर्मचारी ने अपने पति के साथ मिलकर अंजाम दी।
जानकारी के अनुसार, शोरूम के मालिक ने तीन दिन पहले 28 वर्षीय कोमल श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोमल शोरूम में बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थी और पिछले तीन वर्षों से काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि उसने विश्वास जीतकर कई महीनों से यह चोरी का खेल चला रखा था।
धनतेरस से ठीक एक दिन पहले जब शोरूम के कर्मचारी स्टॉक की जांच कर रहे थे, तो ‘बाय बैंक’ सेक्शन में कई महंगी ज्वेलरी गायब मिलीं। अचानक अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद शोरूम मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें कोमल सोना चोरी करते हुए दिखाई दी।
पूछताछ के दौरान कोमल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने यह काम अपने पति रितेश श्रीवास्तव की मदद से किया। दोनों ने चोरी किए गए सोने को बेच भी दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों से पूछताछ जारी है।






