अयोध्या। तीर्थयात्रा पर निकले गुजरात के श्रद्धालुओं की बस बुधवार को एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। अयोध्या जनपद के सोनबरसा गांव के पास तीर्थयात्रियों से भरी बस ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गुजरात के करीब 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात के वापी और बलसाड क्षेत्र से तीर्थयात्रियों की दो बसें अयोध्या-बनारस दर्शन के लिए रवाना हुई थीं। बताया गया कि लोहरामऊ ओवरब्रिज पर गड्ढे होने के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था। इसी वजह से दोनों बसें पखरौली मार्ग से होकर जा रही थीं। उसी दौरान सोनबरसा गांव के पास पीछे से आ रही एक बस सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी।
हादसे में रोमा देवी (60) के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि योगेश (23) की उंगली कट गई। अन्य घायलों में हीरा भाई (35), जशोदा (65), आभा बेन (54), मोनी (23), राधिका (43), सरस्वती बेन (54), सुशीला बेन (54), रिंकी (16), सांभवी (23), विजय भाई (34) और सोमेन शाह (45) समेत कई अन्य श्रद्धालु शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदैंया में चिकित्सक अवनीश कांत तिवारी और फार्मासिस्ट बृजेश पांडेय की देखरेख में सभी घायलों का उपचार जारी है।
देहात कोतवाल अखंडदेव सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बस और ट्रक दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।






