देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता से सजी प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन, एमएलसी पवन सिंह चौहान बोले‘विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति ही हमारा लक्ष्य’
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ स्थित एस. आर. ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान–2025’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और सृजनशीलता का रंगारंग संगम देखने को मिला। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति और सांस्कृतिक उत्साह से सराबोर रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपाल सिंह (संगठन मंत्री, भाजपा) और संजय राय (प्रदेश मंत्री) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनेक माननीय मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यगण, सीतापुर और लखनऊ के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा कई विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
छात्र–छात्राओं ने विविध रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें कश्मीरी डांस, फ्लेमिंगो डांस और महाराणा प्रताप पर आधारित देशभक्ति नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया, पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
“विद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति” — पवन सिंह चौहान
विद्यालय के चेयरमैन एवं विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि “विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। एस. आर. ग्लोबल स्कूल ने शिक्षा और अनुशासन के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट परंपरा स्थापित की है, वह गर्व का विषय है।”
उन्होंने विद्यालय परिवार को गौरवपूर्ण दस वर्षों की पूर्णता पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस यात्रा में विद्यालय ने शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश कर नई पीढ़ी के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
समारोह में विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, रचनात्मकता और देशप्रेम की भावना को भी पोषित करती है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।






