माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर अब गरीबों को मिलेगा आशियाना: सीएम योगी

0
15

‘जो माफिया का समर्थन करेगा, वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगा’ — कार्तिक पूर्णिमा पर सीएम योगी का सख्त संदेश

लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदेशवासियों को बड़ा संदेश दिया। कार्यक्रम में उन्होंने माफियाओं से खाली कराई गई डालीबाग क्षेत्र की सरकारी जमीन पर बने 72 आवास गरीबों को समर्पित किए।

सीएम योगी ने कहा, “यह सिर्फ एक आवास वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि संदेश है—किसी ने भी माफिया या अपराधियों के साथ मिलकर गरीबों की जमीन हड़पी, तो उसका यही हश्र होगा।”

उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर पहले एक कुख्यात माफिया का कब्जा था, अब उसी जगह गरीब परिवार अपने घरों में दीप जलाएंगे। “यह लखनऊ की प्राइम लोकेशन है, जहां एक प्लॉट की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये तक पहुंचती है, लेकिन हमने इसे गरीबों के अधिकार में लौटाया है,” योगी ने कहा।

“पूर्व की सरकारें माफियाओं के सामने नतमस्तक थीं”

मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि पिछली सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थीं। “पहले पूरे प्रदेश में माफियाओं का राज था। यह सरकार को झुकाया करते थे, लेकिन हमने तय किया था कि उत्तर प्रदेश की छवि को बदलना है—बिना झुके, बिना रुके, बिना थके कार्रवाई चलेगी।”
उन्होंने कहा कि जो लोग आज भी माफियाओं का समर्थन कर रहे हैं, वे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। “यह वे लोग हैं जो सत्ता में रहते हुए माफियाओं को गले लगाते हैं और सत्ता से बाहर होते ही उनकी कब्र पर फतिहा पढ़ने पहुंच जाते हैं। अब उत्तर प्रदेश में यह सब नहीं चलेगा।”
योगी ने कहा कि अब तक 60 लाख गरीबों को आवास दिए जा चुके हैं और माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीनों पर भी गरीबों के घर बनाए गए हैं। इस योजना के तहत लखनऊ में 8000 आवेदन आए, जिनमें से 5000 पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए गए, जबकि बाकी को एलडीए द्वारा सस्ते मकान देकर बसाया गया।
उन्होंने कहा, “यह माफिया और अपराधी किसी के नहीं होते। ये गरीबों का शोषण करते हैं, बहन-बेटियों के लिए खतरा पैदा करते हैं। अब इनका नामोनिशान यूपी में नहीं रहेगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यूपी असीमित संभावनाओं वाला प्रदेश बन चुका है। “पहले दंगे और कर्फ्यू होते थे, अब शांति और निवेश का माहौल है। 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं को यहीं रोजगार मिल रहा है।”
योगी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित ‘एकता वन’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यूपी की धरती से माफियावृत्ति का सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय कई जगहों पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कब्जा किया था, जिनसे अब भूमि मुक्त कराई जा रही है।
संदेश स्पष्ट कहा कानून के साथ रहो, वरना कानून का प्रहार झेलो’
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे धर्म, विकास और व्यवस्था की इस राह पर सरकार के साथ चलें।
“अब यूपी में अपराध और माफियावृत्ति की कोई जगह नहीं है। जो माफिया की भाषा समझता है, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा,”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here