फर्रुखाबाद: मिशन शक्ति अभियान 5.0 (Mission Shakti Abhiyan) के अंतर्गत एक जन-जागरूकता चौपाल (Public awareness Chaupal) का आयोजन विकास खण्ड बढ़पुर के ग्राम दीनानगला में किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन और उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेने के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए।
वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर पूजा पाल ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या आपात स्थिति में महिलाएँ तुरंत 181 नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
चौपाल में मौजूद बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा के उपाय, आत्मरक्षा के महत्व तथा शिक्षा से जुड़ने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया और अधिकारियों से सवाल भी पूछे। अंत में कार्यक्रम संचालकों ने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा या भेदभाव की स्थिति में चुप न रहें, बल्कि कानून और शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करें।


