21 C
Lucknow
Tuesday, November 4, 2025

शमशाबाद में चोरों का आतंक — एक ही रात में दो दुकानों में नकब लगाकर लाखों की चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

Must read

फर्रुखाबाद / शमशाबाद: शमशाबाद (Shamshabad) थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात अज्ञात चोरों (Thieves) ने एक साथ दो दुकानों में नकब लगाकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत फैल गई है, वहीं पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के मोहल्ला नीबाच्यू त नितगंजा निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा की शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा में ‘याशु ज्वेलर्स’ नाम से सोने-चांदी का शोरूम है। सोमवार की शाम ज्वेलर्स ने दुकान बंद कर घर लौट गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने शोरूम के पिछवाड़े की दीवार में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सुबह जब ज्वेलर्स दुकान पहुंचे तो शटर उठाते ही उनके होश उड़ गए — पिछली दीवार में बड़ा छेद था और भीतर से सारा सामान गायब था। चोर करीब सवा किलो चांदी-गोल्ड ज्वेलरी, ₹50,000 नगद और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। कुल मिलाकर लगभग चार लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया गया है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और औपचारिक जांच-पड़ताल कर लौट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस केवल “कागजी जांच” करती है, जबकि इलाके में चोर बेखौफ घूम रहे हैं। इसी रात पास ही स्थित लवकुश नामक प्रोविजन स्टोर में भी चोरी की घटना घटी। चोरों ने दुकान का जाल तोड़कर अंदर रखा दो बोरी सरसों का तेल, राशन सामग्री व लगभग ₹25,000 की नकदी चोरी कर ली। एक साथ दो दुकानों में चोरी की घटनाओं से बाजार के व्यापारी आक्रोशित हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि चिलसरा बाजार से पुलिस चौकी चंद कदमों की दूरी पर है, फिर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना पुलिस गश्त पर सवाल खड़ा करता है। कई लोगों ने व्यंग्य में कहा — “हमें तो पता ही नहीं पुलिस पेट्रोलिंग होती भी है या नहीं।”

गौरतलब है कि हाल ही में इसी थाना क्षेत्र के ग्राम ललौर जुन्नादारान में भी चोरों ने जीने के सहारे घर में घुसकर ₹10,000 नकद और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए थे। वहां भी चोरों ने बक्सा तोड़कर माल पार किया था और टूटा हुआ बक्सा ग्रामीण इंद्रेश कुमार के खेत में फेंक गए थे।

लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त व्यवस्था पूरी तरह ठप है और चोर अब बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, ताकि लोगों का भरोसा पुलिस पर बना रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article