फर्रुखाबाद। नगर के मोहल्ला नवाब नियमित खां पश्चिम में एक महिला ने अपने घर के सामने जबरन ट्रांसफार्मर लगाए जाने के विरोध में राष्ट्रपति को पत्र भेजकर परिवार सहित आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है। महिला का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी व कुछ स्थानीय रसूखदार लोग मिलीभगत कर उसके घर के दरवाजे के पास ट्रांसफार्मर लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़िता रूपाली वर्मा पत्नी विकास वर्मा ने पत्र में उल्लेख किया है कि उसके पति विकलांग हैं और घर में दो छोटे बच्चे हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। महिला का कहना है कि वर्षों से यह ट्रांसफार्मर सिल्वर साइन सिनेमा घर के सामने लगा हुआ था, लेकिन अब कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से इसे उसके घर के ठीक सामने शिफ्ट किया जा रहा है।
रूपाली वर्मा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा 29 जनवरी 2025 को बिजली विभाग को जो अनुमति पत्र दिया गया था, उसमें स्पष्ट रूप से सिल्वर साइन सिनेमा की परिधि में ही ट्रांसफार्मर लगाए जाने का उल्लेख है। इसके बावजूद भी विभाग के जेई अजय बाबू और सिनेमा घर मालिकों की मिलीभगत से ट्रांसफार्मर उसके घर के बगल में जबरदस्ती लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़िता का गंभीर आरोप है कि विरोध करने पर जेई अजय बाबू ने उसे हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी और कहा कि “चाहे कुछ भी कर लो, ट्रांसफार्मर यहीं लगेगा।” रूपाली ने अपने पत्र में कहा है कि पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, मतीन और जेई सहित कई लोगों की मिलीभगत से सिनेमा घर की संपत्ति साफ कराकर मोटा मुनाफा कमाने की साजिश रची जा रही है।
पीड़िता ने कहा कि उसे अब तक किसी भी स्तर पर न्याय नहीं मिला है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। न्याय न मिलने की स्थिति में उसने अपने परिवार सहित आत्मदाह की अनुमति मांगी है।
घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि किसी निर्दोष को न्याय से वंचित न होना पड़े।





