26 C
Lucknow
Wednesday, November 5, 2025

भतीजों पर जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

Must read

फर्रुखाबाद। बढ़पुर विकासखंड के लखनपुर गांव निवासी जयसिंह पुत्र सहबू ने अपने ही भतीजों पर बंटवारे में मिली जमीन पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मंगलवार को फतेहगढ़ स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी से शिकायत की और न्याय की मांग की।

जयसिंह ने बताया कि उन्होंने कई वर्ष पहले अपने खेतों के आपसी बंटवारे के लिए याचिका दायर की थी। इस पर 5 अगस्त 2013 को बंटवारे का आदेश जारी किया गया था। आदेश के बाद लेखपाल ने मौके पर जाकर सभी गाटों की पैमाइश की और निर्देशानुसार बंटवारा भी कर दिया था। इसके बावजूद उनके भतीजे जमीन खाली नहीं कर रहे हैं।

पीड़ित के अनुसार, गाटा संख्या 416 में स्वर्गीय जवर सिंह के पुत्र श्यामवीर, सूरजपाल और ग्यासिंह ने उनके हिस्से की भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है। जब वे उनसे जमीन खाली करने को कहते हैं, तो वे विवाद और झगड़े पर उतर आते हैं।

जयसिंह ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने अब जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है।

डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article