वृद्ध ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
फर्रुखाबाद। कंपिल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनगर गांव में पारिवारिक विवाद का दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक वृद्ध पिता ने अपने ही दो बेटों पर शराब के लिए पैसे मांगने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सिवारा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
गांव निवासी रामदयाल ने पुलिस को बताया कि उनके दोनों बेटे नशे के आदी हैं और आए दिन उनसे पैसों की मांग करते हैं। पैसे न देने पर वे गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। वृद्ध पिता का आरोप है कि शराब के नशे में दोनों बेटों ने उन्हें कई बार धमकाया और दबाव डालकर उनकी जमीन तक बिकवा दी।
रामदयाल ने बताया कि एक बार तो दोनों बेटों ने हद पार करते हुए उनके बीमार पुत्र की गर्दन पर खुरपी रख दी और शराब के लिए पैसे देने की धमकी दी। विरोध करने पर उन्होंने पिता के साथ बेरहमी से लात-घूसों से मारपीट की। घटना के बाद वृद्ध पिता ने किसी तरह थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
सिवारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लिया है। टीम मौके पर भेजी गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। सत्यता की पुष्टि के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





