फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की नेता एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की विभाग उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय वीरांगना सभा का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।
यह जानकारी देते हुए वीरांगना सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुमन राठौर ने बताया कि श्रीमती मीरा सिंह की सेवाओं को देखते हुए उन्हें प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है और उनसे अपेक्षा की गई है कि संगठन को मजबूत बनाने और अधिक सक्रिय करने के लिए वह अपना संपूर्ण योगदान देंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वीरांगना सभा पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार करने और उसे मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्रीमती सिंह को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, जिला अध्यक्ष, प्रदेश सचिव अनिल प्रताप सिंह, सहित महासभा के पदाधिकारियों ने बधाई दी और पूर्ण सहयोग करने की बात कही।






