फर्रुखाबाद: सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों से भरा एक स्कूल टेंपो (School tempo) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक में जा घुसा। गनीमत रही कि इस हादसे (accident) में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, नेकपुर स्थित सेंट एंथोनी स्कूल का एक टेंपो रोजाना की तरह बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में जैसे ही टेंपो लाल गेट के निकट पहुंचा, उसका आगे का हिस्सा अचानक क्षतिग्रस्त हो गया। इससे टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर बागकुचा निवासी प्रतीक बाजपेई के ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़ी बाइक में जा घुसा।
धक्के की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। टेंपो के आगे के हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा जबकि बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते टेंपो पलटा नहीं, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पाकर टेंपो मालिक मौके पर पहुंचा और वाहन को हटवाया गया। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे स्कूल वाहनों की नियमित फिटनेस जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी न हो सके।


