मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद के क्षेत्र पंचायत कार्यालय सभागार (Panchayat Office Auditorium) में 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे (Amit Dubey) की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। इसमें विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के एजेंडे के अनुसार, मनरेगा योजना के बजट, स्वच्छ शौचालय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, पंचम राज्य वित्त और हैंडपंप जैसी विभिन्न योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
संचारी रोगों पर भी चर्चा हुई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आर.सी. माथुर ने संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी और उनकी रोकथाम के उपाय बताए।सिरौली के एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने शिकायत की कि उन्हें विकासखंड कार्यालय से कोई कार्य नहीं दिया गया और न ही सम्मान मिलता है। इस पर ब्लॉक प्रमुख ने संज्ञान लेते हुए सभी ब्लॉक कर्मचारियों से क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान करने की अपील की।
ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों से विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रस्ताव मिलने के तीसरे दिन तक विकास कार्यों को कार्य योजना में शामिल कर लिया जाएगा। मानदेय के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जहां लगभग सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मानदेय न मिलने की बात कही। इस पर खंड विकास अधिकारी ने उन्हें अपना खाता अपडेट करने की सलाह दी, जिसके बाद पीएफएमएस पर खाता फीड कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर सीडीपीओ विमलेश चौधरी, खंड विकास अधिकारी त्रिलोकचंद शर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मयंक तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता समीर शुक्ला, लेखाकार यशवीर सिंह सहित विकासखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


