23 C
Lucknow
Wednesday, November 5, 2025

तलाक के बाद भी नहीं रुका उत्पीड़न — पति सोशल मीडिया के जरिए दे रहा धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Must read

फर्रुखाबाद। दहेज उत्पीड़न के चलते पत्नी से तलाक हो जाने के बावजूद एक युवक द्वारा अपनी पूर्व पत्नी को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिल्पी पुत्री आनंद कुमार, निवासी नेकपुर चौरासी, जो एक प्राइमरी विद्यालय में अध्यापिका हैं, ने थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनका विवाह वर्ष 2019 में दुष्यंत कुमार निवासी लोहरी दरवाजा, अलीगंज के साथ हुआ था।
शिल्पी के अनुसार, विवाह में परिजनों द्वारा दान-दहेज का भरपूर प्रबंध किया गया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे। अत्याचार बढ़ने पर शिल्पी को मायके आना पड़ा, जहां से उसने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
पीड़िता ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय में समझौते का प्रयास किया गया, किंतु दुष्यंत ने इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों का कानूनी रूप से तलाक हो गया।
तलाक के बावजूद, दुष्यंत ने सोशल मीडिया पर उत्पीड़न जारी रखा। शिल्पी का आरोप है कि आरोपी पूर्व पति पुराने वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता है और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कहता है।
पीड़िता ने जब इस संबंध में थाने में शिकायत दी तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्यंत कुमार के खिलाफ आईटी एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article