ई-रिक्शा बना जाम का कारण, शहर की सड़कों पर भीषण जाम से लोग बेहाल

0
12

फर्रुखाबाद। शहर की संकरी सड़कों पर बढ़ते ई-रिक्शों ने यातायात व्यवस्था की कमर तोड़ दी है। मुख्य मार्गों पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। खासतौर पर रेलवे रोड, चौक बाजार, नेहरू रोड और लोहाई रोड पर ई-रिक्शों के अवैध खड़े होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सोमवार को सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम की स्थिति बनी रही। लोग दफ्तर और स्कूल समय पर नहीं पहुंच पाए। जाम के कारण एंबुलेंस तक फंसी रही। यातायात पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ई-रिक्शा चालकों के लिए कोई निर्धारित स्टैंड नहीं है। चालक मनमाने ढंग से बीच सड़क पर सवारियां बिठाते और उतारते हैं, जिससे सड़क जाम हो जाती है। कई बार समझाने के बावजूद इन पर कोई असर नहीं होता।

व्यापारी संगठन ने नगर प्रशासन से मांग की है कि शहर के प्रमुख बाजारों में ई-रिक्शा स्टैंड चिन्हित किए जाएं और अनियमित संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, पुलिस ने कहा है कि जल्द ही अभियान चलाकर स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here