ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर पुलिस सतर्क, पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा खाका तैयार

0
29

अयोध्या दुर्गा पूजा, दीपोत्सव, अक्षय नवमी और परिक्रमा जैसे बड़े आयोजनों को सकुशल संपन्न कराने के बाद अयोध्या पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली है, लेकिन अब उसकी नई चुनौती 25 नवंबर को होने वाला ध्वजारोहण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और तैयारी का रिहर्सल शुरू हो गया है। उत्सवों की नगरी अयोध्या में बीते एक माह में पुलिस-प्रशासन ने करीब 60 लाख श्रद्धालुओं के आगमन के बीच सभी धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्वक संपन्न कराया, जिससे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और उपलब्धि दर्ज की गई। अब पुलिस की सबसे बड़ी परीक्षा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की है।

खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या में डेरा डालना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री के पूर्व दौरों से जुड़ी फाइलें खंगाली जा रही हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए। राम मंदिर परिसर और संपूर्ण अयोध्या क्षेत्र को लेकर सुरक्षा विशेषज्ञों की टीमें लगातार समीक्षा कर रही हैं। इस अभियान में पहले से अनुभव प्राप्त अधिकारियों को भी शामिल किया जा रहा है ताकि हर स्तर पर सुरक्षा चाक-चौबंद रहे।

हालांकि, प्रधानमंत्री के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन पीएमओ की घोषणा के बाद से ही देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अब तक सभी धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा का मजबूत खाका तैयार किया जा रहा है ताकि अयोध्या आने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण की अनुभूति हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here